अग्रिम सूचना:- 15 जुलाई को बिजली रहेगी बंद
पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिकसिटी बोर्ड लि0 (भ्च्ैम्ठस्) के सबडिविजनल पांवटा साहिब असिटेंट इंजीनियर जे0सी0 नेगी ने हिम उजाला को जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई 2017 दिन शनिवार को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भुंगरनी फीडर के अंतर्गत इलैक्ट्रिकल सबडिविजन पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम नवादा, हरिपुर, शिवपुर, निहालगढ़, भुंगरनी आदि जगहों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी क्योंकि इस क्षेत्र में मुरम्मत तथा बिजली की तारों से सटे पेड़ों की छटाई का कार्य चलेगा। उन्होंने संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है वे अपने जरूरी कार्यों का निदान इस अवधि और समय से पूर्व ही कर लें।