नशे पर नकेल हेतु यूथ बिग्रेड ने प्रशासन को दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम
कहाः वर्ना अभिभावकों के संग यूथ बिग्रेड को मजबूरी में उठाने पड़ेगें सख्त कदम
पांवटा साहिब। आज हिमाचल यूथ ब्रिगेड की एक खास बैठक प्रधान इंदरजीत सिंह मिक्का की अध्यक्षता में हिमाचल यूथ ब्रिगेड के कार्यालय में हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नशा बेचने वालों पर नकेल कसना तथा क्षेत्र में नशे की रोकथाम करना मुख्य था।
आज इस विषय पर चर्चा करने के लिए सैकड़ों की तादाद में युवा वर्ग महिलाएं एवं युवाओं के अभिभावकों ने अपना रोष प्रकट किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कल प्रशासन को ज्ञापन देकर सिर्फ 7 दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा कि पुलिस नशा कारोबार के ऊपर खुद-ब-खुद कार्रवाई करें अन्यथा अब अभिभावकों के संग यूथ बिग्रेड को मजबूरी में सख्त कदम उठाने पड़ेगें जिसके लिए पुलिस व प्रशासन खुद जिम्मेवार होगा। इस मौके पर संस्था के संयोजक परमिंदर सिंह पम्मी, दीपक दुबे, दर्शन सिंह, सुनील पुंडीर, प्रेमपाल वर्मा, हरदेव सिंह वालिया, हरप्रीत सिंह काका, प्रेमपाल शर्मा, नीरज वालिया, राजेश कुमार, सचिन शर्मा, नरेंद्र पाल, राजेश कुमार, हरप्रीत कौर, सुमन वर्मा प्रधान महिला एच वाई वी, जाकिर हुसैन, जगजीत सिंह, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद रफी, लक्की गुरजीत सिंह, बलवीर सिंह, सुशील सिंह, दीपक लखविंदर सिंह, कृष्ण कुमार, निशांत, उमेश ठाकुर, गुरिंदर सिंह गिल, अशोक बहुता, हेमंत शर्मा, बृजेश कुमार, सचिन भाई, अमन, शनि व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं युवा वर्ग के चिंतित अभिभावक मौजूद रहे।