माजरा दो-सड़का में 13वें विशाल कांवड़ सेवा शिविर का शुभारम्भ
नाहन। माजरा दो-सड़का (एनएच 72) में श्री शिव सेवा कांवड़ युवा मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों की तरफ से 13वां विशाल कांवड़ सेवा शिविर का हवन पूजन के साथ शुभारम्भ किया गया है।
श्री शिव सेवा कांवड़ युवा मंडल माजरा के आयोजको ने बताया कि शिविर में कांवड़ लाने वालों के लिए 24 घन्टे निशुल्क सेवा की व्यवस्था की गई है। यहां हर आने एवं जाने वाले कांवड़श्;शिवगणोंद्ध हेतु भोजन चाय एवं रात्रि विश्राम की सुविधा की गई है। आज कांवड शिविर के शुभारंभ के दौरान माजरा पंचायत प्रधान ब्रिजेश गोयल, महन्त स्वरुप नाथ जी, दुधलेश्वर गौ सेवा संस्थान एवम् अध्यात्म उन्नति केन्द्र के संयोजक अनुराग गुप्ता सहित कस्बे के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।