कार की टक्कर से 8 साल की मासूम की हुई दर्दनाक मौत
पांवटा साहिब। यातायात व्यवस्था और तेज रफ्तार से लगातार मौते हो रही हैं लेकिन स्थिति सुधरने के बजाय दिन प्रतिदिन और भी बिगड़ती जा रही है। इसी क्रम में एनएच-7 नाहन-पांवटा मार्ग पर पुरुवाला स्कूल से बाहर सामान लेने जा रही आठ साल की मासूम को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
हालांकि कार सवार घायल बच्ची को तुरंत पांवटा साहिब अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हादसा एनएच-7 नाहन-पांवटा मार्ग पर पुरुवाला स्कूल के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया था। बहरहाल, हादसा गमगीन करने वाला था। जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाली महाराष्ट की बिष्टी अपने परिवार के साथ यहां रहती थी उसके पिता यहां एक निजी क्लीनिक में काम करते हैं।
बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11:30 बजे यह हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ऑल्टो कार (UP 14 AE 4097) ने बच्ची को टक्कर मार दी। कार में दो लोग सवार थे जो गाजियाबाद से ऋषिकेश जा रहे थे। दोनों ने तुरंत कार रोकी और घायल बच्ची को सिविल अस्पताल पांवटा ले गए, लेकिन तब तक लड़की दम तोड़ चुकी थी। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ देवानंद गुलेरिया ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।