राजरानी के समर्थन में खुल्लम-खुल्ला उतरे वार्ड के निवासी
विरोधियों को सता रहा जमानत जब्त होने का भय
पांवटा साहिब विक्रमादित्य। शहर के एकमात्र वार्ड नं. 3 में पहली बार चुनाव मात्र औपचारिकताएं बनकर रह गई हैं यहां से भाजपा समर्थित उम्मीदवार राजरानी सैनी के पक्ष में इस बार वार्ड के वाशिन्दों ने पहली बार खुल्लम-खुला इतना भारी जन समर्थन खड़ा कर दिया है कि विरोधियों को मुंह छिपाने की जगह भी नहीं मिल रही है तथा प्रतिद्वंदी को जमानत जब्त होने का भय भी सता रहा है। इस वार्ड में चुनावी लड़ाई हार-जीत से काफी आगे निकलते हुए अब जीत के अंतर ;लीडद्ध के लिए लड़ी जा रही है जिसके मद्देनजर वार्ड में अभी से जश्न का महौल है।
सनद रहे कि इस वार्ड में कई दशकों से जल भराव की समस्या ज्वलंत समस्या रही है और प्रत्येक चुनाव में इसे प्रमुख मुद्दा बनाकर लोग राजनीति करते आए हैं परन्तु इस बार परिस्थितियां अनुकूल है बशर्ते इस बार इस वार्ड से भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीतता है तो सूबे में अपनी सरकार और सरकार में अपना मंत्री होने का पूरा फायदा इस बार वार्ड के निवासियों के हाथ लग सकता है। यही कारण है कि इस बार चंद स्वार्थी तत्वों को छोड़कर समूचे वार्ड के निवासी एकजुट होकर राजरानी सैनी के पक्ष में खड़े हो गए हैं जिसके बाद यहां लड़ाई सिर्फ जीत के अंतर यानि लीड की लड़ाई रह गई है।