सरला शर्मा के बढ़ते जनाधार को देख विरोधियों को ठंड में भी छूटने लगे पसीने
पांवटा साहिब। शहर में ठिठुरन वाली ठंड के बावजूद चुनावी दंगल ने सर्दी में भी गर्मी का एहसास करा दिया है। यानि कि पूर्व पार्षद सरला शर्मा के लगातार बढ़ते जनाधार को देख ठिठुरन वाली ठंड में भी विरोधियों के चहरों पर पसीने की बूंदे साफ दिखाई देने लग गई हैं।
आज दिन भर के चुनावी प्रचार एवं जन सम्पर्क के दौरान इस वार्ड के निवासियों ने शर्मा परिवार अपना भरपूर आर्शीवाद दिया। कर्मठ, शिक्षित, जागरूक, ईमानदार व अनुभवी प्रत्याशी श्रीमती सरला शर्मा ने ”काम किया है काम करेंगे“ के नारे के साथ वार्ड वासियों से अपील की है कि वार्ड के चंहुमुखी विकास के लिए आने वाली 10 जनवरी को चुनाव निशान ”ताला चाबी“ के सामने वाला बटन दबाकर वार्ड का विकास सुनिश्चित करें।