सीमा चौधरी के प्रतिद्वंदियों की अभी से थमने लगी सांसे
सीमा के पक्ष में लोगो का भारी हुजूम देख भय से दुबक गए विरोधी
पांवटा साहिब (विक्रमादित्य)। शहर के वार्ड नं. 13 मेें श्रीमती सीमा चौधरी द्वारा आज तूफानी जन सम्पर्क अभियान चलाने के बाद उन्हें जिस कदर वार्ड वासियों का भारी समर्थन मिल रहा है उससे उनके प्रतिद्वंदियों की सांसे अभी से थमने लगी हैं।
कड़कड़ती हुई ठंड में जहां लोग दरवाजे बंद करके रजाइयों में दुबके हुए हैं वहीं वार्ड 13 में भाजपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती सीमा चौधरी के डोर-टू-डोर जन सम्पर्क के दौरान लोग घर से बाहर निकल कर अपने मिलनसार, हंसमुख एवं अनुभवी प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।
जन सम्पर्क के दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती सीमा चौधरी द्वारा कराए गए अथाह विकास के लिए लोग खुलेआम आभार प्रकट करते हुए उन्हें वोट और सपोर्ट करने का यहां दिल से आस्वासन दे रहें हैं। वार्ड के निवासियों का अपने प्रति अथाह आस्था देखकर सीमा चौधरी जहां अपनी जीत सुनिश्चित मान रहीं है वहीं उनके विरोधी करारी हार के भय से दुबक गए हैं।
भाजपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती सीमा चौधरी ने वार्ड वासियों से अपील की है कि वार्ड के चंहुमुखी विकास के लिए आने वाली 10 जनवरी को किसी के बहकावे में आए बिना जात-पात व भाई-भतीजावाद की राजनीति को त्यागकर वार्ड की भलाई हेतु उनके चुनाव निशान ”ताला चाबी“ के सामने वाला बटन दबाकर अपनी जीत यानि वार्ड की जीत सुनिश्चित करें।