नवयुवक कमेटी बिहार द्वारा पांवटा के हीरपुर में 16 को सरस्वती पूजा व 17 को विशाल भण्डारा
पांवटा साहिब। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवयुवक कमेटी बिहार के सौजन्य से बसन्त पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है।
बिहार राज्य के सैकड़ों लोग प्रति वर्ष बंसन्त पंचमी के अवसर पर पांवटा साहिब के हीरपुर (शिव मंदिर) में बडे ही हर्षो उल्लास के साथ सरस्वती पूजन का आयोजन करते हैं। इस अवसर पर बिहार प्रांत के सभी लोग पूरे परिवार के साथ हीरपुर के शिवमंदिर में एकत्रित होकर माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना करके विधिवत पूजन करते हैं। इस दौरान सैकड़ो लोग भजन, कीर्तन के साथ नाच गाना प्रस्तुत कर माँ सरस्वती की आराधना में लीन हो जाते है। इस वर्ष भी नवयुवक कमेटी बिहार के द्वारा 16 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 12 तक मूर्ति पूजन एवं 17 फरवरी को 11 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन रखा गया है। सरस्वती पूजा के आयोजकों ने क्षेत्र के सभी लोगों से पूजा में शामिल होने तथा दूसरे दिन बतौर प्रसाद माता का भण्डारा ग्रहण करने हेतु भारी संख्या में पधारने हेतु अनुरोध किया है।